CMO Suspended: अध्यक्ष के कक्ष के रिनोवेशन में अनियमितता पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दल्लीराजहरा नगर पालिका के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद कोंडागांव में पदस्थापना के दौरान सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर द्वारा फर्नीचर खरीदी और अध्यक्ष के कक्ष का रिनोवेशन में भारी अनियमिताएं बरती गई जो कदाचरण की श्रेणी में आती है।
उन्हें कार्यपालन,यांत्रिकी , स्वास्थ सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया है ।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जगदलपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।