CMO Suspended: शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अरुचि पड़ी भारी, CMO निलंबित

1181

भोपाल.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री पेयजल योजनांओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेना पेटलावद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा को भारी पड़ गया। आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

झाबुआ जिले की नगर परिषद पेटलावद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की शिकायत मिली थी कि वे जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन मं रुचि नहंी ले रहे है। इसके चलते पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पेयजल योजना जैसी हितग्राही मूलक योजनाओं में निकाय की प्रगति काफी न्यूनतम है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत भी शर्मा ने नगर में सतत भ्रमण नहीं किया। निकाय की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए अपने स्तर से उन्होंने कोई समुचित प्रयास नहीं किए। निकाय में सड़क निर्माण का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं कराया गया। इसके कारण आमजनता में आक्रोश व्याप्त है। उनके द्वारा शासकीय कार्य में भी रुचि नहीं ली जा रही थी। इन शिकायतों की जांच के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा को सिविलय सेवा नियमों के तहत तत्लाक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण इंदौर रहेगा।