CMO’s Strict Action: मामला MP का,भाजपा नेता के घर फिंक वाया कचरा

280

CMO’s Strict Action: मामला MP का,भाजपा नेता के घर फिंक वाया कचरा

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद में एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हरपालपुर नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह शहर में सफाई व्यवस्था सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने घर के बाहर कचरा डला होने पर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर में कचरा डलवा दिया। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर में कचरा फेंकवा दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाहर पड़े कचरे को सीएमओ नगर परिषद के अमले से उठवाकर उनके घर के अंदर फेंकवा रहे हैं। यह घटना दीपावली से ठीक पहले की बताई जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर विवाद और भी गरम हो गया है। पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया लेकिन बीजेपी नेता ने रसीद लेने से इनकार कर दिया तो सीएमओ ने उसे संपत्ति कर रजिस्टर में जोड़ दिया है। बीजेपी नेता ने सीएमओ की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम और बीजेपी जिलाध्यक्ष से की है।

बीजेपी नेता महेश राय ने बताया कि ‘मैंने कचरा सड़क पर रखा था, लेकिन सीएमओ ने उसे मेरे घर के अंदर फेंकवा दिया। जब मैंने मना किया, तो वे नहीं माने। अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होगा? उन्होंने इस घटना को नगर परिषद की मनमानी और दबंगई बताया है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।

Prediction: अगले साल फसलें इस साल से बेहतर होगी, झाबुआ जिले में भविष्यवाणी सुनने MP समेत 3 राज्यों के उमड़े लोग