CM’s Announcement : महू में अंबेडकर के अनुयायियों के लिए धर्मशाला बनेगी!

सेना से जरुरी साढ़े 3 एकड़ जमीन की NOC मिल गई!

650

CM’s Announcement : महू में अंबेडकर के अनुयायियों के लिए धर्मशाला बनेगी!

Mhow : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबेडकर जयंती पर महू में दो बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अंबेडकर के पंच तीर्थ को भी जोड़ने का एलान किया। दूसरी घोषणा महू में अंबेडकर के अनुयायियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से साढ़े 3 एकड़ जमीन की एनओसी मिल गई है। यह जमीन डॉ बाबा साहेब मेमोरियल समिति को दी जाएगी, जो यहां अच्छी धर्मशाला बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से मांग थी कि महू में स्मारक तो बना दिया, लेकिन अच्छी धर्मशाला की कमी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के बाहर से आते हैं। वे स्टेशन पर उतरते हैं और अपने हाथों में सामान लेकर निकलते हैं। भोजन भी साथ लाते हैं। उन्होंने कहा कि महू की जमीन सेना के पास थी, वहां कोई और जगह मिल नहीं रही थी।

उन्होंने कहा कि आज यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि सेना से साढ़े तीन एकड़ जमीन के लिए एनओसी मिल गई है। डॉ बाबा साहेब मेमोरियल समिति को वह जमीन देंगे। वहां भक्तों और श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी। हमने कई सालों पहले तय किया था कि वहां डॉ अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा। गौरतलब है कि एक साल पहले आज ही के दिन सीएम शिवराज ने महू में आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के मंच से इस आशय की घोषणा की थी, जिस पर अब अमल हो रहा है।