CM’s Announcement: परशुराम जयंती पर मध्यप्रदेश में रहेगा शासकीय अवकाश

सभी पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी

3186

CM’s Announcement: परशुराम जयंती पर मध्यप्रदेश में रहेगा शासकीय अवकाश

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में आयोजित ब्राह्मण महाकुम्भ में घोषणा की कि भगवान परशुराम जयंती पर मध्यप्रदेश में शासकीय अवकाश रहेगा।

सभी पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत विद्यालय के एक से पांचवीं तक के छात्रावास के विद्यार्थियों को ₹8000 और छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ₹10000 प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि मध्यप्रदेश में मंदिर की जमीन की नीलामी आप केवल पुजारी ही करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज के आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए छात्रावास हेतु भोपाल में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शंकराचार्य ने पूरे भारत को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई विधा नहीं जो ब्राह्मणों से अछूती रही हो। ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं को संरक्षित करने का काम किया है।

BJP’s Bet in Chhattisgarh : युवा वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बड़ा दांव खेला!