CM’s Announcement: 8 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों की फीस सरकार भरेगी

बड़वानी में निकाय चुनाव की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

454

CM’s Announcement: 8 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों की फीस सरकार भरेगी

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-निकाय चुनाव को लेकर एक दिवसीय बड़वानी दौरे पर वीडी शर्मा के साथ शिवराज आए बड़वानी,आम सभा को सम्बोधित कर कुष्ठ रोगियों के बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन मकान देख उनके साथ चाय पी

IMG 20230114 WA0070

बड़वानी- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज निकाय चुनाव को लेकर एक दिवसीय बड़वानी दौरे पर थे जहा उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब से जिन परिवार की वार्षिक आय 8 लाख है उनके बच्चों की फीस सरकार भरेगी चाहे बच्चा किसी भी धर्म, जाति का हो।

बड़वानी में सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम ने कहा कि आज बड़वानी अस्त व्यस्त है। कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए आमजन के लिए कोई विकास का काम नही हुआ। उन्होंने कमलनाथ को भी आड़े हाथ लेते हुए उनसे व राहुल गांधी से कहा कि जनता के आगे हाथ जोड़ने के बजाय माफी मांगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में कमलनाथ हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। उन्होंने इंदौर का जिक्र करते हुए कहा की इंदौर में देश दुनिया के बड़े बड़े उद्योगपति आए थे जिन्होंने 15 लाख करोड़ से अधिक का इन्वेस्ट मप्र में करने की बात कही है।

उन्होंने कहा की प्रदेश के 29 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। शिवराज ने आगे कहा कि अब प्रदेश में किसी को भी बेघर नही रहने दिया जाएगा। हर गरीब को पट्टा देंगे,

घर देंगे और ये काम सिर्फ भाजपा कर सकती है।

शिवराज ने कहा कि बड़वानी को स्मार्ट सिटी बनाना है, सुंदर सिटी बनाना है लेकिन इसके लिए नगर पालिका में अध्यक्ष भाजपा का होना क्यों कि कांग्रेस का अध्यक्ष आजतक उनसे मिलने भी नही आया और अगर फिर बन गया तो सरकार और परिषद की दिशा फिर अलग होगी और झगड़े में 5 साल बर्बाद हो जाएंगे और बड़वानी फिर पिछड़ जाएगा।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जहा सरकार के विकास गिनवा कर जन जन तक पंहुचाने की बात करते हुए बड़वानी में भाजपा सरकार बनने की बात कही वही प्रदेश में पशुपालन मंत्री व बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने भी सरकार बनाने पर जोर देते हुए कहा कि शिवराज और वीडी शर्मा फालतू नही है जो तुमसे मिलने आये है।

ये तुम्हारा विकास चाहते है इसलिए भाजपा को वोट दो। ये विकास करेंगे।

शिवराज ने बड़वानी में सभा को सम्बोधित कर आशाग्राम में कुष्ठ रोगियों से मुलाकात की जिसके बाद सेंधवा के लिए रवाना हो गए।

 

 

Byte-वीडी शर्मा -प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

 

Byte-शिवराज सिंह चौहान-मुख्यमंत्री मप्र शासन