CM’s Helicopter Broke Down : हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, CM सड़क के रास्ते धार पहुंचे!

1069

CM’s Helicopter Broke Down : हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, CM सड़क के रास्ते धार पहुंचे!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। उसके बाद CM सड़क के जरिए धार पहुंचे।

मुख्यमंत्री आज धार जिले के दौरे पर थे और उन्हें मनावर में आम सभा को संबोधित कर धार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो में शामिल होना था। लेकिन, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने के कारण उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ी और उन्हें सड़क के रास्ते धार आना पड़ा।

इस संबंध मैं मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि मुख्यमंत्री को मनावर से धार जाना था। हेलीकाप्टर ने टेकआफ़ भी कर लिया था।लेकिन, तकनीकी ख़राबी आने से पुनः हेलीकॉप्टर को मनावर मैं लेंड किया और सड़क मार्ग से धार पहुंचे।