CM’s Morning Action -InstructionS TO Collectors
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 6:30 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करने के क्रम में नरसिंहपुर और रायसेन के कलेक्टरों से चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस चर्चा में इन जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी भाग लिया।
हम यहां सीएम की कलेक्टर रायसेन से हुई चर्चा का मिनट टू मिनट जानकारी दे रहे हैं:
रायसेन ज़िला: मुख्यमंत्री जी ने प्रशासन को दिए निर्देश
– आज आप पहले संकल्प यही लें कि समाज के सहयोग से आंगनबाड़ी में बच्चों में कुपोषण दूर करना है। इसे रस्मी तौर पर नहीं करना है। आप परंपरा बनाएँ और जनता को साथ लेकर आंगनवाड़ी को स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार का केंद्र बनाएँ।
नवाचार:
– रायसेन में 90% आबादी कृषि आधारित है। कोऑपरेटिव बैंक की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए हमने ठाना कि इसकी स्थिति सुधारी जाये। हमने रेट ऑफ इंट्रेस्ट बढ़ाया, हमने वसूली की। हमने 110 करोड़ रुपये फर्टिलाइजर का पेमेंट कर दिया है।
– हमारे एक हिस्से में शिकायत आती थी कि मिलावटी फर्टिलाइजर आ रहा है। इस बार कोई दिक्कत तो नहीं है?
(नहीं है)
– पेयजल आपूर्ति की स्थिति, पेयजल योजनाएँ और जलजीवन मिशन के बारे में बताएं।
(11 नगरीय निकाय में स्थिति ठीक है लेकिन मंडीदीप में कुछ समस्याएं हैं।
– पीएस अर्बन डेवलपमेंट को बैठक से तुरंत जोड़े
पीएस बतायें मंडीदीप में पेयजल की समस्या क्यों है? (ठेकेदार काम सही नहीं कर रहा था, दूसरे ठेकेदार को काम दिया है) इसमें आप लग के काम करें, लगातार मॉनिटरिंग करें। ठेकेदार जो काम नहीं कर रहा उसे ब्लैक लिस्ट करे और कार्यवाई करे
ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल परिवहन की जरूरत नहीं है। हमने 46 नवीन हैंडपम्प खनन का कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी 29 नलजल योजनाएँ पानी नीचे जाने के कारण बंद हैं।
– आप मुझे रायसेन का कंप्लीट प्लान भेजें कि कितनी योजनाएँ बंद हैं। पानी का संकट न रहे इसके लिए योजना बनायें।
– बड़ी समूह पेयजल की कौन सी योजना है। (उदयपुरा)
– कॉन्ट्रैक्टर को कस के रखें, जल निगम से समन्वय बनायें।
– पीएम आवास योजना में क्या काम हुआ?
(लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। अर्बन में 63% काम हुआ है। सीएमओ की वीकली मीटिंग होती है।)
– हम 5-6 माह का टारगेट तय करें और पीएम आवास योजना का मकान बना दें। जो मकान बचे हैं, उनको जल्द पूरा कराने का काम करें।
– सीएम हेल्पलाइन में कितनी शिकायत हैं?
(केवल आवास प्लस को लेकर शिकायत आई है।)
– कोई ऐसा तंत्र बनाइये कि कोई पैसे खाने की कोशिश करे, तो आपको जानकारी मिल जाये।
– आवास प्लस में हमने 12,000 में से 9,000 से ज्यादा आवेदन स्वीकृत किये हैं।
– जिला अस्पताल की स्थिति बतायें। (पिछले दो साल में बहुत काम हुआ है।) मैं चाहता हूँ कि आप अस्पताल आइडियल बनायें।
– (350 बिस्तर का अस्पताल है, पूरे बेड फंक्शनल हैं। पहले आईसीयू नहीं था, अब है। हमारे पास सिटी स्कैन मशीन है जिसमें 30 स्कैन रोज होते हैं।)
– अमृत सरोवर की स्थिति बतायें।
(101 साइट पर काम चल रहा है। जनभागीदारी से काम हो रहा है। हमने तालाब और चेक डैम का चयन किया है। सभी साइट पर स्थानीय लोगों की कमेटी बनी है।)
आप अमृत सरोवर के फोटो मेरे कार्यालय भेजें।
– भू-आवासीय अधिकार योजना की क्या स्थिति है।
(अब तक 36,000 से अधिक आवेदन आये हैं। मॉनिटरिंग लगातार जारी है।)
– माफिया के विरुद्ध कार्रवाई क्या हुई? (अब तक रु. 20 करोड़ मूल्य की 86 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई है)
– रेत का अवैध उत्खनन तो नहीं हो रहा? (हमने एक पोकलेन और 16 डंपर ज़ब्त किये। पुलिस, फारेस्ट और रेवेन्यू का अमला लगा है।)
अवैध है तो वाहनों को राजसात करो।
आप एक काम करो कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सामूहिक रूप से रेत और अन्य सामग्री मिल जाये।
जिनका पीएम आवास योजना का मकान है, ऐसे गरीबों को मुफ्त में रेत दे दो। गरीब को रेत मिल जाये तो उसकी लागत बच जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj वीसी के माध्यम से निवास से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नरसिंहपुर और रायसेन जिले की समीक्षा कर रहे हैं। pic.twitter.com/cp50d7ODOP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 25, 2022
– स्वच्छता की क्या स्थिति है?
(इस बार सभी 11 नगरीय निकायों को ओडीएफ प्लस के लिए अप्लाई किया है।)
बेगमगंज राज्य के स्वच्छ नगरीय निकायों की सूची में टॉप 5 में चल रहा है।
बिजली की स्थिति क्या है।
(इस समय कोई समस्या नहीं है। बिल राहत योजना के 116 कैम्प लगे थे, सेटलमेंट हो गए है।)
– शिविर के बारे में जानकारी दें। (102.95 करोड़ रुपये की राहत दी।)
– कितने लोग आए हैं ये आप नहीं बता पा रहे हैं। मैं इससे संतुष्ट नहीं हूँ।
– मुझे शिकायत मिली है कि ट्रांसफार्मर जलते हैं तो परिवहन की समस्या आती है? इसमें जरा सख्ती से देखो। समय पे ट्रांसफार्मर बदलें और गड़बड़ न हो।
– पीएस ऊर्जा को बैठक से जोड़े
आप बिजली बिल राहत योजना की समीक्षा करें। हमने राशि माफ की है, इसका इम्पैक्ट हो। ट्रांसफार्मर बदलने में करप्शन की शिकायत हैं, इसे दिखवायें।
राशन वितरण की क्या स्थिति है?
(543 उचित मूल्य की दुकान हैं। हमारे पास शिकायतें आई थी जिनमें 52 केस बने और 9 एफआईआर दर्ज की।)
– मैं किसी को गरीब का राशन खाने नहीं दूंगा। जितने गड़बड़ वाले लोग हैं, उनको जेल में डालो।
– कलेक्टर जाएँ, जिला पंचायत सीईओ जाएँ और तालाबों का काम देखें। इसमें शिकायत न आये।
– गौरव दिवस के लिए प्रशासन जनता को जोड़ें। लोगों का योगदान हो गाँव के विकास में।
– एसपी साहब अवैध शराब बिक रही है तो उसे देखो, ठीक करो।
(बोल्ड में जो लिखा है वह CM कह रहे हैं, () ब्रैकेट में कलेक्टर का जवाब है)
MP News: विधायक- मंत्री अपने क्षेत्रों में समरस पंचायतें बनाने की पहल करे- CM Shivraj ने किया आव्हान