CM’s Road Show : CM के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा, इंदौर को सौगात मिली! 

करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन!

1039

CM’s Road Show : CM के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा, इंदौर को सौगात मिली! 

Indore : मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दूसरी बार इंदौर आए। यहां उनका रोड शो के दौरान जमकर स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों को कई सौगात भी दी। इंदौर पहुंचने के बाद वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री आशीर्वाद लेने के लिए खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। वहां विधि विधान से उन्होंने पूजा की है। इसके बाद उन्होंने इंदौर में ग्रैंड रोड शो किया है। रोड शो के दौरान इंदौर की जनता का उन्हें खूब प्यार मिला है।

IMG 20240117 WA0125

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इंदौर में ‘जन आभार यात्रा’ की। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। बड़ा गणपति से शुरू हुआ रोड शो करीब दो घंटे में राजवाड़ा पहुंचा। मुख्यमंत्री ने अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद 350 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन किया।

IMG 20240117 WA0121

एलिवेटेड कॉरिडोर एमआर-9 जंक्शन से शुरू होकर होलकर कॉलेज से पहले तक 7.43 किमी लंबाई में बनेगा। चौड़ाई 15.5 मीटर होगी। इसे बनाने का काम अहमदाबाद की कंपनी को दिया है। 24 महीने में इसे बनाना होगा।इससे पहले सीएम ने बड़ा गणपति मंदिर में पूजा की। सीएम के साथ सांसद शंकर लालवानी और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री राकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

IMG 20240117 WA0122

सबसे ज्यादा हिस्सा इंदौर-1 विधानसभा का

सीएम का रोड शो तीन शहरी विधानसभा क्षेत्रों में होगा। रोड शो इंदौर-1 से शुरू होकर इंदौर-4 से होते हुए इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में जाकर खत्म होगा। रोड शो इंदौर-1 में सबसे ज्यादा समय रहेगा। बड़ा गणपति से लेकर खजूरी बाजार तक का आधा हिस्सा यानी लगभग 1 किमी का क्षेत्र इंदौर-1 में आता है। जबकि, खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक का 300 मीटर का हिस्सा इंदौर-3 में है। गोराकुंड चौराहे के पास जाने वाली गली का पूरा इलाका इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र में है। यह रोड शो पिछले माह प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से अंतिम समय में इसे निरस्त कर दिया गया था।