CM’s Under Secretary Orders Canceled: बवाल मचने के बाद मुख्यमंत्री के अवर सचिव का आदेश हुआ निरस्त!

903
Administrative Surgery
Administrative Surgery

CM’s Under Secretary Orders Canceled: बवाल मचने के बाद मुख्यमंत्री के अवर सचिव का आदेश हुआ निरस्त!

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सचिवालय में शाजापुर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजू निदारिया को अवर सचिव पदस्थ करने संबंधी आदेश को राज्य शासन ने कल रात निरस्त कर दिया है।

WhatsApp Image 2024 01 31 at 7.42.28 AM
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई 4 साल पहले उज्जैन जिला अस्पताल में जब डॉक्टर राजू पदस्थ थे तब उनका एक नर्स के साथ चुंबन लेते हुए फोटो वायरल हुआ था और वे विवाद में आ गए थे। मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव संबंधी आदेश जारी होने के बाद डॉ राजू निदरिया का इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में मचे बवाल को देखते हुए राज्य सरकार ने उस आदेश को निरस्त कर दिया है।