CM’s warning to Officer’s : मुख्यमंत्री के तेवर बदले, अफसरों को चेतावनी

CM ने कहा 'फील्ड में जो करके दिखा सके, मुझे ऐसे अफसर चाहिए!'

1272

Bhopal : गुना जिले में काले हिरण के शिकारियों से हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर बदले हुए हैं। आज सुबह अधिकारियों की बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत दी। CM ने स्पष्ट कहा कि फील्ड में वही रहे जिसमें दम हो! जो कुछ करके दिखा सके, मुझे ऐसे अफसर चाहिए। भ्रष्टाचार के मामले में मुझे जीरो टॉलरेंस चाहिए। एक्शन में देरी नहीं हो, इसीलिए मैंने ग्वालियर IG को हटाया।

रविवार सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा करके कहा कि गुना में हुई घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। इसलिए कहता हूँ कि जिसमें दम हो, वो फील्ड में रहे। मैं DGP को भी यही कह रहा हूं, कि एक बार देख लें, चर्चा कर लें। फील्ड में जो करके दिखा सके, मुझे ऐसे अफसर चाहिए।

आज सुबह 7 बजे CM ने विभिन्न विभागों, कलेक्टर, SP, CMO, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, PHE विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा ‘जितने फील्ड में बैठे हैं, चाहे वे SP हों, IG हों, कलेक्टर, कमिश्नर, उनको पूरा साथ देना है। शिकार एक दिन नहीं होता। उनको चिन्हित कर लिया जाए। चाहे शिकारी हों, गो-तस्करी करने वाले हों, जुआ-सट्टा चलाने वाले हों, ड्रग्स का धंधा करने वाले हों, अवैध शराब बेचने वाले हों, इनको कुचल देना है। CM ने कहा कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है, आपूर्ति निरंतर रहे। बिजली की चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

CM ने कहा ‘मुझे अपराधियों को नेस्तनाबूद करना है। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस चाहिए। एक्शन में देरी नहीं हो। इसलिए मैंने कल ग्वालियर IG को हटाया। अपराध नियंत्रण की जल्द ही दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम जनता के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं। आपका अधिकारी होना और मेरा मुख्यमंत्री होना, तभी सार्थक है, जब जनता का कल्याण सुनिश्चित हो सके। हमारी सुबह 7 बजे की बैठक जनता की जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो। 7 बजे बैठक इसलिए की, ताकि आप 10 बजे से काम में लग जाएं।