Coach Increased : इंदौर-उज्जैन मेमू रेल में 8 के बदले 12 कोच!

छ: स्‍लीपर, चार सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच रहेंगे

1026

Coach Increased : इंदौर-उज्जैन मेमू रेल में 8 के बदले 12 कोच!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उज्जैन-इंदौर के मध्य चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल मेमू रेक के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन 20 नवंबर से लागू होगा। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए वर्तमान में चलाए जा रहे दो जोड़ी स्पेशल मेमू कोच जो वर्तमान में 8 कोच के साथ चल रही है, के स्थान पर 12 कोच के आईसीएफ कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09351 / 09352 उज्जैन-इंदौर-उज्जैन स्पेशल मेमू तथा गाड़ी संख्या 09353 / 09354 उज्जैन-इंदौर-उज्जैन स्पेशल मेमू 20 नवंबर से 12 आईसीएफ कोच के साथ चलेगी। इसमें छ: स्‍लीपर , चार सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच रहेंगे। गाड़ी के आगमन और प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।