Cocaine Seized : 5000 करोड़ की कोकीन गुजरात के औद्योगिक क्षेत्र से बरामद!

ड्रग माफिया के तार गुजरात से जुड़े होने का पर्दाफाश!  

1094

Cocaine Seized : 5000 करोड़ की कोकीन गुजरात के औद्योगिक क्षेत्र से बरामद!

Ahmedabad : औद्योगिक क्षेत्र अंकलेश्वर में एक बार फिर ड्रग्स का बड़ा कारोबार पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने साझा अभियान चलाया, उसमें यह सफलता मिली। इस ऑपरेशन में अंकेश्वर से 5 हजार करोड़ की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1 अक्टूबर को महिपालपुर में तुषार गोयल नाम व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त किया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने 13 अक्टूबर को गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी की तलाशी में 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ आंकी गई है। पुलिस की स्पेशल सेल ने 1 अक्टूबर को महिपालपुर में कोकीन जब्त की थी। इसके बाद जांच के दौरान 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से लगभग 208 किलो कोकीन बरामद हुई।

गुजरात से ड्रग माफिया के तार जुड़े 

जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आगे और जांच की तो पता चला कि बरामद मादक पदार्थ फार्मा सोल्यूशन सर्विसेज नाम की कम्पनी का था। यह मादक पदार्थ गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी से आया था। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई। इस मामले में अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकेन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपए है।

गुजरात में इससे पहले सूरत में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसके अलावा कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर भी कई बार ड्रग्स की बरामदगी होती आई है। इतना ही नहीं कच्छ के तटीय इलाकों में सीमा पार से ड्रग्स की खेपें भेजने की मामले में भी पकड़ जा चुके हैं।