Cockroaches in Samosa: समोसे में निकला कॉकरोच ,वीडियो हुआ वायरल, खाद्य विभाग ने भेजा नोटिस !

402

Cockroaches in Samosa: समोसे में निकला कॉकरोच ,वीडियो हुआ वायरल, खाद्य विभाग ने भेजा नोटिस !

Cockroach in Samosa: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक समोसे में कॉकरोच मिलने से लोग हैरान रह गए और आक्रोशित हो गए. पीड़ित ने तुरंत पुलिस और खाद्य विभाग को सूचना दी. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया और जांच शुरू कर दी. यह समोसा हैप्पी ट्रैल्स सोसाइटी के निवासियों ने एक रेस्टोरेंट से मंगवाया था.

समोसे में कॉकरोच मचा बवाल
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 का है, जहां एक रेस्टोरेंट की खाद्य गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां समोसे में एक कॉकरोच मिला. जैसे ही यह देखा गया, सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत डिलीवरी कर्मचारियों को समोसा दिखाया. कर्मचारियों ने भी कॉकरोच की मौजूदगी की पुष्टि की. निवासियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान

 

जिला खाद्य विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई शिकायत का संज्ञान लिया. विभाग के अधिकारियों ने रेस्टोरेंट पहुंचकर समोसे का सैंपल लिया. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने रेस्टोरेंट को साफ-सफाई के निर्देश दिए.

WhatsApp Features: बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नीला ‘गोला’,ऐसे आता है काम!