शनिवार को डबल डिजिट में ‘गदर 2’ का कलेक्शन, ‘ओएमजी 2’ की कमाई में भी उछाल

650

शनिवार को डबल डिजिट में ‘गदर 2’ का कलेक्शन, ‘ओएमजी 2’ की कमाई में भी उछाल

क्षय कुमार लंबे समय से एक हिट की तलाश कर रहे थे। उनकी पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं। हालांकि मेकर्स का उन पर भरोसा कम नहीं हुआ। ‘ओएमजी 2’ ने अक्षय कुमार के खाते में एक और हिट डाल दी है।

यही नहीं यह उनकी टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म भी बन गई है। फिल्म अपने विषय को लेकर चर्चा में है। पहले समीक्षकों की ओर से इसे प्रशंसा मिली, फिर दर्शकों ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। साथ में रिलीज हुई ‘गदर 2’ के बावजूद ‘ओएमजी 2’ पर कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्म तीसरे हफ्ते में चल रही है और शनिवार को इसकी कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई।

OMG 2 (2023) - Movie | Reviews, Cast & Release Date - BookMyShow

अक्षय की फिल्म का कलेक्शन
‘ओएमजी 2’ ने शुक्रवार को सबसे कम कमाई की थी और बमुश्किल 1.7 करोड़ ही जुटाए। 16वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। वेब पोर्टल Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिल्म शनिवार को 3.25 करोड़ कमा सकती है। इस तरह 16 दिन में इसका कुल कलेक्शन 131.37 करोड़ हो गया है। रविवार को इसमें और उछाल आएगा।

अक्षय की हाईएस्ट ग्रासर फिल्में
‘ओएमजी 2’ अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में शामिल हो गई है। 208.40 करोड़ के साथ ‘हाउसफुल 4’ पहले नंबर पर है। उसके बाद ‘गुड न्यूज’ (205.14 करोड़), ‘मिशन मंगल’ (203 करोड़), ‘सूर्यवंशी’ (196 करोड़), ‘2.0’-हिंदी (189 करोड़), ‘केसरी’ (154.42 करोड़), ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ (134.25 करोड़), ‘राउडी राठौड़’ (133 करोड़), ‘ओएमजी 2’ (131.37- शुरुआती आंकड़े) और ‘एयरलिफ्ट’ (129 करोड़) है।

20 Years of Gadar: ऐसे बना था फिल्म में हैंडपंप उखाड़ने का सीन, बड़े पर्दे पर सनी देओल ने मचाया था 'गदर' - 20 Years of Gadar Director describes iconic hand pump

कितना रहा ‘गदर 2’ का बिजनेस?
‘गदर 2’ अभी बॉक्स ऑफिस पर थमती नहीं दिख रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने तीसरे शनिवार को डबल डिजिट में कलेक्शन किया। इससे पहले शुक्रवार को कमाई में भारी गिरावट हुई और केवल 7.10 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। 16वें दिन शनिवार को फिल्म 12 करोड़ कमा सकती है। इस तरह इसका कुल बिजनेस 438.20 करोड़ हो गया है।