Collector and 5 IPS Officer’s Transferred: राजस्थान में एक IAS और 5 IPS के तबादले

567
Minor IAS Reshuffle
Minor IAS Reshuffle

Collector and 5 IPS Officer’s Transferred: राजस्थान में एक IAS और 5 IPS के तबादले

जयपुर: राजस्थान में एक IAS और 5 IPS के तबादले किए गए हैं।

IAS अविचल चतुर्वेदी का तबादला जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर के पद पर किया गया है । IAS अविचल चतुर्वेदी अभी PHED में संयुक्त शासन सचिव हैं। वे जल जीवन मिशन में मिशन निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसके अलावा 5 SP को भी पदस्थ किया गया है।

IPS राजीव पचार को हनुमानगढ़ SP, योगेश दाधीच को भिवाड़ी SP,आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन, शांतनु कुमार को जयपुर ग्रामीण SP और प्रवीण नायक नूनावत को चूरू SP बनाया गया है ।

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है।

यहां देखिए पूरी तबादला सूची-

WhatsApp Image 2023 10 13 at 17.35.17

WhatsApp Image 2023 10 13 at 17.35.17 1