समय-सीमा में सीमांकन नहीं करने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने 12 अधिकारियों पर लगाई पेनल्टी

369
Innovative Idea

समय-सीमा में सीमांकन नहीं करने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने 12 अधिकारियों पर लगाई पेनल्टी

 

इंदौर: इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने समय-सीमा में सीमांकन नहीं करने पर 12 अधिकारियों के विरूद्ध पेनल्टी लगाई है। उन्होंने यह कार्यवाही आज समय-सीमा (टीएल बैठक) में समीक्षा के दौरान उक्त लापरवाही पाये जाने पर की है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‍वे राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। समय-सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार सिमरोल, तहसीलदार सांवेर, तहसीलदार देपालपुर, नायब तहसीलदार जूनी इंदौर, नायब तहसीलदार बेटमा, अतिरिक्त तहसीलदार राऊ, तहसीलदार खुड़ैल, तहसीलदार बिचोली हप्सी, तहसीलदार मल्हारगंज, नायब तहसीलदार खुड़ैल, नायब तहसीलदार बिचोली हप्सी और नायब तहसीलदार मानपुर के विरूद्ध की है। इसी तरह कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को भी समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि 50 दिन से अधिक के अवधि के लंबित प्रकरणों का निराकरण अगले सात दिनों में शिविर लगाकर किया जाये।