Collector Bans Withdrawal of Salaries: MP में कलेक्टर ने SDM ,तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के जनवरी 2024 के वेतन आहरण पर लगाई रोक!

4277

Collector Bans Withdrawal of Salaries: MP में कलेक्टर ने SDM ,तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के जनवरी 2024 के वेतन आहरण पर लगाई रोक!

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कलेक्टर ने जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के माह जनवरी 2024 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

IMG 20240125 WA0011

इस संबंध में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राजस्व कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

बता दे की सूर्यवंशी जब रतलाम के कलेक्टर थे तो वहां पर भी उन्होंने इस तरह की कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों का वेतन रोका था और उसके बाद में सुपरिणाम सामने आए थे।