21 फरवरी को होगी कलेक्टर-कमिश्नर्स कांफ्रेंस,CM करेंगे परफॉमेंस की समीक्षा

690
Strict Action by CM Shivraj

भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टरों, संभागायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और आईजी के वर्किंग की समीक्षा 21 परवरी को करेंगे। इस बैठक में सबसे अधिक फोकस प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, कृषि के विविधीकरण की रणनीति पर होगा। इसके साथ की कानून व्यवस्था की समीक्षा, माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी।

सीएम चौहान इस बैठक में 20 जनवरी को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे जिसके आधार पर अफसरों के परफार्मेंस की ग्रेडिंग पर चर्चा होगी। इसके साथ ही मनरेगा के काम की समीक्षा, वन भूमि और राजस्व भूमि संबंधी विवाद, पीएमजीएसवाई अंतर्गत सड़क निर्माण, एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अफसरों के बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रस्तुतिकरण भी बैठक में होगा। सीएम द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की जानकारी सभी पुलिस अधीक्षकों, आईजी, कलेक्टर, कमिश्नर को भेजी गई है और शासन ने जिलों से परफार्मेंस और वर्किंग रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने को कहा है।