Collector Conducts Inspection : सीएम डॉ मोहन यादव के दौरे से पहले कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण!

418

Collector Conducts Inspection : सीएम डॉ मोहन यादव के दौरे से पहले कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण!

Ratlam : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम हेतु कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल जावरा का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सभी जनपद सीईओ को शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाने ले जाने के लिए आवश्यक वाहन एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद के लिए बसों/वाहनों पर अलग-अलग कलर के स्टीकर लगाए जिससे वाहनों की पहचान में सुविधा होगी।

IMG 20251226 WA0204

प्रत्येक बस में आशा एवं एएनएम आवश्यक उपयोगी दवाइयों के साथ मौजूद रहें। व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक ब्लॉक का अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किया गया हैं। पार्किंग स्थल पर जनपद वार कलर कोडिंग के साथ फ्लैग लगाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर शासन की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह के साथ सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!

IMG 20251226 WA0206