

Collector Congratulates: कलेक्टर ने UPSC में चयनित ऋषभ एवं युगांश को दी बधाई और शुभकामनाएं
गरोठ के ऋषभ चौधरी ने UPSC CSE परीक्षा में 28 वीं और मंदसौर जनता कॉलोनी के युगांश भटनागर ने 307 वीं रैंक प्राप्त की
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के गरोठ रहने वाले श्री ऋषभ चौधरी ने UPSC CSE परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए 28 वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की। UPSC की तैयारी उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही रहकर पूरी की।
ऋषभ चौधरी ने 2022 में विदेश की प्राइवेट नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। परिवार की जवाबदारी के साथ-साथ तैयारी भी लगातार की। तैयारी के दौरान इनको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान उनके पिताजी श्री मनोज चौधरी का 2023 में देहांत हो गया। श्री ऋषभ चौधरी के पिता बीमा कंपनी में कार्यरत थे। वे मोटर इंश्योरेंस का काम किया करते थे। परिवार का ट्रांसपोर्ट और बीमा का व्यवसाय है।उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ माता और भाई की देखभाल का दायित्व निभाया।
श्री ऋषभ चौधरी ने दसवीं की शिक्षा कमला सकलेचा विद्यालय भानपुरा से और सक्सेस स्कूल शामगढ़ से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई की। इन्होंने इसके बाद भोपाल के मैनिट इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। UPSC की तैयारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।
लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार कोशिश करनी चाहिए
युवाओं को संदेश देते हुए श्री ऋषभ चौधरी कहते हैं कि यह देश की जीडीपी ग्रोथ का समय है। लक्ष्य हासिल करने में समय भले ही अधिक लगे, लेकिन कोशिश जारी रखना चाहिए। 27 वर्षीय ऋषभ चौधरी बताते हैं कि वह किताब और इंटरनेट का सहारा लेकर घर में ही रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे, पहले अटेंप्ट में 2022 में उनका प्रिलिम्स क्लियर नहीं हुआ वहीं दूसरे चरण में 2023 की मुख्य परीक्षा में असफल हो गए। जिसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की ओर साल 2024 में तीसरी बार प्रयास करने पर उन्हें यह संफलता हाथ लगी है।
युवा ऋषभ की इस ऊंचाई को देख परिवार के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ऋषभ चौधरी ने अपने चाचा के बेटे अभिनव चौधरी से प्रेरणा हासिल कर और बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन कर UPSC परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल की है।
मंदसौर जनता कॉलोनी के युगांश भटनागर ने 307 वीं रैंक प्राप्त की
मंदसौर, जनता कॉलोनी के रहने वाले युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। श्री युगांश के पिता नवेंद्र कुमार भटनागर जिला पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर हैं तथा वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी माताजी शिक्षा विभाग में रेवास देवड़ा संकुल में शिक्षिका के पद पर थी। जिनकी कोरोना के दौरान दुखद निधन हो गया। आज उनके लिए, उनके परिवार के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला अवसर है। इस अवसर पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
युगांश का शुरू से ही IAS अधिकारी बनने का सपना था। शहर में सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं करने के बाद आईआईटी गोहाटी से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में कंपनी में 1 साल नौकरी की। यूपीएससी के सपने को लेकर युगांश ने नौकरी छोड़कर दिल्ली में तैयारी शुरू की। लगातार परीक्षा देते रहे और पांचवें प्रयास में इनको सफलता मिली।
जिले के दो युवाओं को मिली सफलता पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद सहित विभिन्न संस्थाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
दोनों चयनित युवाओं का सुशासन भवन में जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने स्वयं 28 रैंक प्राप्त ऋषभ चौधरी ओर 307 रैंक प्राप्त युगांश भटनागर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।