कलेक्टर ने जनसुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये

546

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज मंगलवार 14 दिसम्बर को बृहस्पति भवन में विभिन्न आवेदकों के आवेदनों की जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर सहित अन्य अधिकारियों ने की।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई करते हुए महिदपुर तहसील के ग्राम शकरखेड़ी निवासी राधाबाई के आवेदन के निराकरण के लिये महिदपुर एसडीएम को निर्देश दिये।

इसी तरह उज्जैन निवासी श्री राकेश बिल्लौरे के आवेदन के निराकरण के लिये विधिक सहायता अधिकारी, माकड़ोन तहसील के ग्राम बरोरिया निवासी दिनेशचंद्र के आवेदन के निराकरण के लिये तराना एसडीएम को, उज्जैन निवासी सुश्री बबीता के आवेदन के निराकरण के लिये एसडीएम नगर, मोहम्मद रईस के आवेदन के निराकरण के लिये एसडीएम उज्जैन, ग्राम नलवा के श्री राजाराम केवट के आवेदन के निराकरण के लिये एसडीएम ग्रामीण तथा विभिन्न प्रकार के आवेदन-पत्रों के निराकरण के लिये जनसुनवाई में उपस्थित जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।