
Collector in Action : अवैध क्रेशर प्लांट सीज!
Ratlam : कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार पूरे एक्शन में दिख रहे है। उन के निर्देश पर पिपलोदा के ग्राम उमठपालिया में संचालित अवैध क्रेशर प्लांट को सीज किया गया हैं। तहसीलदार पिपलोदा देवेंद्र दानगढ़, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई की गई। कलेक्टर के आगामी आदेश होने तक उक्त प्लाट बंद रखा जाएगा।






