Collector Interact with Villagers: चूना फैक्ट्री प्रस्ताव पर शासन का पक्ष रखा, ग्रामीणों से विचार कर निर्णय लेने का आग्रह

40

Collector Interact with Villagers: चूना फैक्ट्री प्रस्ताव पर शासन का पक्ष रखा, ग्रामीणों से विचार कर निर्णय लेने का आग्रह

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार: कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कुक्षी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोगरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में प्रस्तावित चूना पत्थर फैक्ट्री एवं भूमि अधिग्रहण के संबंध में ग्रामीणों से जनसंवाद किया।

जनसंवाद के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को शासन के इस प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे क्षेत्र में संभावित विकास, रोजगार के अवसर एवं अन्य लाभों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीणों के हितों की पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करना भी प्रशासन की प्राथमिकता है।

IMG 20260113 WA0143

संवाद के दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त प्रस्ताव तथा परियोजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की टेस्टिंग कार्यवाही के लिए अपनी अपनी बात रखी गई। ग्रामीणों ने जल, जंगल और जमीन पर संभावित प्रभावों को लेकर अपनी चिंताएं रखीं।

क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेंद्रसिंह बघेल के आग्रह पर यह बैठक आयोजित की गई। उन्हें उन्होंने भी ग्रामीणजनों से अपील की कि प्रशासन की बात को सुन, समझे व उसके बाद निर्णय ले। देश के कानून और विधायिका को देखते हुए ही ग्रामीणजनों से अपील की व समझाइश दी गई।

IMG 20260113 WA0142

कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय ग्रामीणों के हितों से जुड़ा हुआ है, अतः ग्रामीणजन इस प्रस्ताव पर सोच-विचार कर आपसी सहमति से अपना निर्णय लें। प्रशासन द्वारा उनकी भावनाओं एवं सुझावों को पूर्ण गंभीरता से लिया जाएगा।

जनसंवाद में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ संवाद स्थापित करना एवं ग्रामीणों को शासन के प्रस्ताव से संबंधित सभी तथ्यों से अवगत कराना रहा।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री विशाल धाकड़, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पंच, सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।