Collector lost his temper : ‘क्या व्यापम में फर्जी नौकरी लगी है, इंजीनियरिंग को जरा भी नॉलेज नहीं!’

सड़क की हालत देखकर शाजापुर कलेक्टर ने नगर पालिका इंजीनियरों को फटकारा

2556

शाजापुर से मनोज पुरोहित की खास रिपोर्ट

Shajapur : सड़क की घटिया क्वालिटी देखकर कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को आपा खो दिया। कलेक्टर ने मौके पर ही इंजीनियरों को फटकार लगाई। यहाँ तक कि एक इंजीनियर को 10 जूते मारकर जेल में डालने का बोला! कलेक्टर ने एक महिला इंजीनियर कहा ‘क्या तुम्हारी व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है। तुम्हें इंजीनियरिंग की जरा भी नॉलेज नहीं।

शहर के वार्डों का निरीक्षण करते हुए सीवरेज कंपनी के इंजीनियर से कहा ‘तुम इंजीनियर हो भी या नहीं, अर्जी-फर्जी डिग्री लेकर आ गए। तुम यहां शहर के लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? इसको उठाके बंद कर दो। काम नहीं कर रहा है। काम नहीं करे तो इसे 10 जूते लगाओ, यही इलाज है इसका। शहर को बर्बाद कर दिया है।’

इसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका की महिला इंजीनियर से सवाल करते हुए कहा- ‘क्या व्यापमं क्या फर्जी नौकरी लगी है? तुम्हें इंजीनियरिंग का नॉलेज भी है या नहीं।’ सड़क की देखरेख का जिम्मा महिला इंजीनियर के पास ही है।