
Collector Neetu Mathur ने शहीद चंद्रशेखर आजाद कुटिया पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि: विभागों का किया औचक निरीक्षण
ALIRAJPUR: कलेक्टर नीतू माथुर ने बुधवार को चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचकर यहां स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कुटिया का दौरा कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की और उनके अदम्य साहस व बलिदान को नमन किया। कलेक्टर ने कहा कि शहीदों की याद में प्रेरणा लेकर कार्य करना प्रशासनिक कर्तव्य और समाजिक जिम्मेदारी दोनों है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कलेक्टर नीतू माथुर ने यहां के विभिन्न सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र, बहुउद्देशीय कृषि साख समिति और अनुविभागीय कार्यालय का दौरा कर अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि योजनाओं और जन कल्याण कार्यक्रमों की उपलब्धता और कार्यान्वयन की जानकारी ली।

कलेक्टर ने अधिकारियों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, विभागीय योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता तक सुविधाओं की सही पहुंच और सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन प्राथमिकता होनी चाहिए।
कलेक्टर के इस दौरे से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावशीलता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोग भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं।





