Collector Neetu Mathur ने शहीद चंद्रशेखर आजाद कुटिया पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि: विभागों का किया औचक निरीक्षण

456

Collector Neetu Mathur ने शहीद चंद्रशेखर आजाद कुटिया पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि: विभागों का किया औचक निरीक्षण

ALIRAJPUR: कलेक्टर नीतू माथुर ने बुधवार को चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचकर यहां स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कुटिया का दौरा कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की और उनके अदम्य साहस व बलिदान को नमन किया। कलेक्टर ने कहा कि शहीदों की याद में प्रेरणा लेकर कार्य करना प्रशासनिक कर्तव्य और समाजिक जिम्मेदारी दोनों है।

IMG 20251022 WA0198

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कलेक्टर नीतू माथुर ने यहां के विभिन्न सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र, बहुउद्देशीय कृषि साख समिति और अनुविभागीय कार्यालय का दौरा कर अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि योजनाओं और जन कल्याण कार्यक्रमों की उपलब्धता और कार्यान्वयन की जानकारी ली।

IMG 20251022 WA0195

कलेक्टर ने अधिकारियों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, विभागीय योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता तक सुविधाओं की सही पहुंच और सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन प्राथमिकता होनी चाहिए।

कलेक्टर के इस दौरे से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावशीलता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोग भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं।