Suspend : कलेक्टर राजेश बाथम ने छात्रावास अधीक्षिका को किया सस्पेंड!
Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम ने शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रूपा मैड़ा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया हैं।
बता दें कि शहर के आनंद कॉलोनी स्थित शासकीय अ. जा. सीनियर बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा छात्रावास अधीक्षिका के विरुद्ध दुर्व्यवहार, खानपान तथा छात्रावास में रात्रि में किसी अन्य पुरुष के रहने संबंधी शिकायत की गई थी।
इस बारे में अपर कलेक्टर तथा अन्य 2 महिला अधिकारियों द्वारा छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर जांच प्रतिवेदन भिजवाया गया था। प्रतिवेदन अनुसार छात्रावास अधीक्षिका द्वारा छात्रावास के नियंत्रण पर अभाव पाया गया छात्रावास की अन्य महिला कर्मचारी श्रीमती गीता बाई रसोईया के पति के बगैर किसी प्राधिकार के उक्त परिसर में निवास करना पाया गया इसके अतिरिक्त छात्राओं को उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया।
पेयजल की समुचित व्यवस्था पुस्तकालय की अनुपलब्धता परिसर में गंदगी उचित रखरखाव का अभाव तथा अन्य अनियमितताएं पाई गई अतः अधीक्षिका का उक्त कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को लेकर कलेक्टर द्वारा अधीक्षिका को निलंबित किया गया हैं। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी!