CM की घोषणा के पालन में कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को हटाया, दिए जांच के आदेश

1433
नायब तहसीलदार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन – मुख्यमंत्री द्वारा कल भीकनगांव की सभा में की गई घोषणा के पालन में कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ममता मिमरोट को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ अपर कलेक्टर सुमेरसिह मुजाल्दा को नायब तहसीलदार ममता की शिकायत की जांच 3 दिन में कर जाॅच प्रतिवेदन देने के आदेश दिए गए है।

ज्ञात रहे भीकनगांव में कल जनदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से नायब तहसीलदार ममता की शिकायत की थी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार ममता मिमरोट को कलेक्टर कार्यालय में attach किया गया है।
सीएम के जाॅच के निर्देश के मात्र दो घन्टे मे ही कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कार्यवाही की।

 नायब तहसीलदार