

Collector reunites mother and daughter : कलेक्टर ने वृद्धा को उसकी बेटी से मिलवाया, मिलकर मां-बेटी ने दिया धन्यवाद!
Ratlam : मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एक ऐसा मामला सामने आया कि उदार दिल कलेक्टर बाथम ने मां-बेटी को मिलवा दिया। बता दें कि शहर के सुभाष नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्धा सदरुन्निसा अपनी बेटी से मिलना चाहती थी वृद्धा की बेटी उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में रहती हैं। मां को बेटी से मिलने का मन हुआ और वह गुहार लगाने कलेक्ट्रेट आ गई थी। उसकी बात सुनकर कलेक्टर राजेश बाथम ने संवेदनशीलता के साथ वृद्धा की गुहार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप-संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा तथा महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा को निर्देश दिया कि वृद्धा सदरुन्निसा को उसकी बेटी से मिलवाने की व्यवस्था जाएं।
कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा वृद्धा सदरुनिशा को लेकर मंगलवार को ही उज्जैन सेवाधाम आश्रम पहुंची और उसकी बेटी जेबुन्निसा से मिलवाया। मां-बेटी आपस में मिलकर भाव विभोर हो गई और हृदय से कलेक्टर राजेश बाथम को धन्यवाद दिया।