Collector Reviews SIR: कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का किया अवलोकन!

185

Collector Reviews SIR: कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का किया अवलोकन!

Ratlam : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने बुधवार को जावरा में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 17.57.33 1

अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ से भरे हुए फार्म की जानकारी ली।

वितरित फार्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के जीआरएस एवं पटवारियों की सहायता से कलेक्ट करवाकर डीजीटाईजेशन करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 17.57.33 2

भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल, तहसीलदार पारश वैश्य सहित बीएलओ, जीआरएस, पटवारी सहित संबंधित शासकीय सेवक मौजूद थे!