Collector Roamed City Overnight : सुरक्षा जांचने कलेक्टर रातभर शहर में घूमे, हालात का जायजा लिया!
Indore : शनिवार देर रात तक कलेक्टर डॉ इलैया राजा शहर की सड़कों में घूमे और हालात का मुआयना किया। व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर ने जहां भी अव्यवस्था पाई वहां संबंधितों को चेतावनी दी। सड़कों में खड़े लोगों से भी सवाल-जवाब किए।
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने रात साढ़े 12 बजे से राजीव गांधी चौराहे से शुरुआत कर रात 3:00 बजे तक निरीक्षण किया। उन्होंने भंवरकुआं स्थित भोलाराम मार्ग पर अनावश्यक खड़े लोगों को घर जाने की समझाई दी। साथ ही लोगों से नशे की बिक्री को लेकर भी पूछताछ की। भंवरकुआ चौराहे पर कलेक्टर ने जूनी इंदौर एसीपी और भंवरकुवां टीआई को तलब कर जानकारी ली। भोलाराम उस्ताद मार्ग और भंवरकुआ चौराहे पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
गंदगी और नियम उल्लंघन पर दो दुकानें बंद कराई!
पलासिया चौराहे पर कलेक्टर ने दुकानों पर 24X7 का लोगों भी नहीं होने, रोड़ पर खड़ी गाड़ियां और फैला हुआ कचरा देखकर दुकानदार को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने तत्काल दुकान बंद करने आदेश दिया।
एलआईजी पहुंचने पर उन्होंने दुकानों का बाहर तक सामान देखकर नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसीपी परदेशीपुरा और थाना प्रभारी एमआईजी ने दुकानों के अतिक्रमण की जानकारी कलेक्टर को दी। इसके बाद कलेक्टर ने निरीक्षण कर स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कल तक आप व्यवस्था सुधारें वरना नगर निगम के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। यहां कलेक्टर ने लोगों से देर रात आने का कारण भी पूछा। वहीं दुकानो में तैनात कर्मचारियों से वेतन एवं अन्य जानकारियां भी ली।
चाय दुकान वालों को फटकार
विजयनगर पहुंचकर कलेक्टर ने चाय के दुकान वालों को बुलाकर आसपास फैले कचरे के चलते जमकर डांटा एवं निर्देश दिया कि दुकान के बाहर आप स्वयं को साफ सफाई रखना है। साथ ही अतिरिक्त डस्टबिन लगाने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने भी दुकानदारों से कहां के किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि देखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे तत्काल कार्रवाई हो सके।