कलेक्टर ने सुवासरा के प्रवाचक भटनागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

मनमर्जी एवं मिलीभगत का आरोप

480
Nurse Suspend

कलेक्टर ने सुवासरा के प्रवाचक भटनागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिले के कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने प्रवाचक राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3, तहसील सुवासरा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के विपरित वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बिना ही शासन निर्देशों के विपरित मनमर्जी एवं मिलीभगत से कार्य किया जाने का दोषी होने के कारण तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित किया है।

शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार पिता रामनिवास निवासी पनवाड़ी तहसील गरोठ के द्वारा कस्बा सुवासरा की भूमि सर्वे कमांक 1378 के बटांक भूमि पर स्थित बाऊण्ड्रीवाल को अनावेदक बालुसिंह द्वारा रात्रि के समय बिना किसी सूचना के तोड़कर खाई लगाकर विवाद की स्थिति निर्मित की जाने बाबत प्रस्तुत किया गया।

प्रवाचक राजीव भटनागर द्वारा बिना तहसीलदार के संज्ञान में लाए बिना, तहसीलदार से आदेश प्राप्त किए बिना सीमांकन प्रकरण RCMS पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया जबकि सीमांकन का आवेदनपत्र विधिवत लोक सेवा केन्द्र के माध्यम पंजीकृत होकर प्राप्त होना था तथा पीठासीन अधिकारी द्वारा आदेश दिये जाने के पश्चात ही आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर दर्ज किया जाना था। राजस्व निरीक्षक द्वारा सर्वे क्रमांक 1380/3 का सीमांकन बिना तहसीलदार के आदेश तथा बिना दर्ज प्रकरण के व बिना सूचना पत्र जारी कर मौके पर किया तथा प्रारूप – 2 में सीमांकन रिपोर्ट को सीधे प्रवाचक राजीव भटनागर को प्रस्तुत की जिनके द्वारा बिना मार्किंग बिना पीठासीन अधिकारी के संज्ञान में लाए तहसीलदार सुवासरा न्यायालय प्रवाचक द्वारा प्रकरण संलग्न कर दी गई।

मामले की गंभीरता का संज्ञान होने के बावजूद प्रवाचक भटनागर द्वारा सीमांकन प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जबकि तहसील सुवासरा के एक सौ के लगभग प्रकरण 06 माह की अवधि के लंबित हैं। ऐसी स्थिति में बिना किसी आवेदन और मौके पर सीमांकन किया जाना संदेहास्पद हैं।

न्यायालय नायब तहसीलदार टप्पा कयामपुर पर पदस्थ प्रवाचक राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3, तहसील सुवासरा के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के विरूद्ध लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से सीमांकन संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त न कर सीधे प्राप्त किया गया और संबंधित राजस्व निरीक्षक से मिलकर पूर्व से लंबित सीमांकन प्रकरणों को व्यतिक्रमित करते हुए सीमांकन की कार्यवाही कराई और सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण करने बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, प्रवाचक भटनागर द्वारा शासन के दिशा निर्देशों के विपरित मनमर्जी से राजस्व निरीक्षक से मिलीभगत कर कार्यवाही की गई है जिससे मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई।

मामले में क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति बन गई थी जो प्रशासन व पुलिस द्वारा नियंत्रित की गई ।

प्रवाचक राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3, तहसील सुवासरा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के विपरित वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बिना ही शासन निर्देशों के विपरित मनमर्जी एवं मिलीभगत से कार्य किया जाने का दोषी प्रारंभिक रूप से पाया गया। अतः म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 09 (1) में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुवे राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3, तहसील सुवासरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला मंदसौर रहेगा। निलंबन अवधि में प्रवाचक राजीव भटनागर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।