Collector scolded People in Jansunwai : पानी की समस्या लेकर आए लोगों पर कलेक्टर उखड़े!

जनसुनवाई में समस्या सुनाने वालों को डांटा, मोबाइल छीना

826

Collector scolded People in Jansunwai : पानी की समस्या लेकर आए लोगों पर कलेक्टर उखड़े!

Shivpuri : आज जनसुनवाई में कलेक्टर ने आपा खो दिया। पानी की समस्या लेकर आए लोगों के सामने वे इतना उखड़ गए कि चिल्लाने लगे। उनके इस गुस्सेल व्यवहार का वीडियो भी वायरल हुआ, जिस पर लोगों की आक्रोश से भरी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार को जनसुनवाई में कुछ लोग अपनी कॉलोनी में पानी नहीं आने की समस्या लेकर आए थे। कलेक्टर के सामने खड़े एक व्यक्ति ने समस्या को लेकर जरा जोर से बोल दिया तो कलेक्टर के तेवर बदल गए।
उन्होंने तैश में उसे डांटते हुए कहा कि सामने खड़े होकर ज्यादा गुस्सा आ रहा है क्या! वो व्यक्ति कुछ बोलता उसके पहले कलेक्टर की नजर मोबाइल से वीडियो बना रहे एक लड़के पर पड़ गई। उन्होंने उसे भी धमकाया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। आखिर कलेक्टर का सुरक्षा जवान उस लड़के का मोबाइल छीन ही लेता है।

इस बीच कलेक्टर को लगता है कि सामने खड़ा वृद्ध बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है, तो वे उसे भी डपटते हुए धमकाते हैं। इस बात का लिहाज भी नहीं करते कि वो वृद्ध व्यक्ति खड़ा होकर बात सुन रहा था। लेकिन, इस सबसे बचकर भी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरा माजरा रिकॉर्ड कर लिया जो वायरल हो गया।