Collectorate Embezzlement Scandal : गबन कांड में बाबू का भाई भी गिरफ्तार, साला और पत्नी पहले ही पकड़ाए! 

भाई के बैंक खाते में 21 लाख ट्रांसफर हुए, एसआईटी बनाए जाने के आसार! 

646

Collectorate Embezzlement Scandal : गबन कांड में बाबू का भाई भी गिरफ्तार, साला और पत्नी पहले ही पकड़ाए! 

Indore : कलेक्ट्रेट के लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान ने सरकारी राशि में पौने 6 करोड़ की हेराफेरी की। अब उन खातों की पड़ताल की जा रही है, जिनमें ये पैसा गया था। भाई, पत्नी और साले को इसीलिए गिरफ्तार किया गया कि इनके खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर किए गए। ऐसे 29 लोग हैं जिनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए! मिलाप चौहान के भाई राहुल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी करीब 25 की गिरफ़्तारी होना बाकी है। 29 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

रावजी बाजार टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी भाई राहुल के खाते में 21 लाख रुपए जमा हुए थे। इसके पहले पुलिस मिलाप की पत्नी और साले को भी गिरफ्तार कर चुकी है। मिलाप चौहान ने पत्नी के खाते में 85 लाख, साले के खाते में 15 लाख और भाई के खाते में 21 लाख जमा किए थे। पता चला है कि भाई और साला भी मिलाप के साथ पार्टी करने जाते थे और गोवा भी गए थे।

अपर कलेक्टर राजेश राठौर के नेतृत्व में प्रशासन का दल जांच में जुटा है। जिला कोषालय के स्तर पर यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता है, तो प्रशासन इसकी भी जांच कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपित मिलाप फेल ट्रांजेक्शन के बिल लगाता था। यह बिल कोषालय से ही पास होते थे। जांच में अब तक पौने छह करोड़ के फेल ट्रांजेक्शन के भुगतान की जानकारी सामने आ चुकी है।

एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच 

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि लेखा शाखा के एसडीएम स्तर के अधिकारी की आंख में ये गड़बड़ी क्यों नहीं आई! संभावना है कि एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। क्योंकि, ऐसा तो नहीं कि मिलाप के अलावा और भी कोई बड़ी मछली इसमें मिली हो, जो अभी तक सामने नहीं आई! जब पुलिस ने साले अतुल को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वो थाने में बोला कि सभी को जीजा जी ने मरवा दिया। सारे खातों में ट्रांजेक्शन जीजाजी ने ही किया और सबको इसमें कमीशन दिया जा रहा था। मिलाप का साथ देने वाले ऑफिस के दो लोग अभी फरार हैं।

जामली में फॉर्म हाउस खरीदा 

संपत्तियों के मामले की अब तक हुई जांच में सामने आया कि मिलाप ने महू के जामली में 26 हजार वर्ग फीट का एक फॉर्म हाउस का सौदा पौने 2 करोड़ रुपए में हुआ था और 1 करोड़ 40 लाख का भुगतान हो चुका था। यह फॉर्म हाउस पत्नी और अन्य दो लोगों के नाम पर है। इसे लग्जरी बनाने का काम चल रहा था। स्विमिंग पूल का काम चल रहा था।