Collector’s Action Appreciated : कलेक्ट्रेट में पशुओं के पीने के पानी के कुंड रख किया अभियान शुरू

645

Collector’s Action Appreciated : कलेक्ट्रेट में पशुओं के पीने के पानी के कुंड रख किया अभियान शुरू

Ratlam : रतलाम के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी अपनी कार्यशैली से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।वो जनहित में तुरंत निर्णय लेकर कार्य को अंजाम देते हैं।कल उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया जो वास्तव में सराहनीय है।शहर की सामाजिक संस्था एनिमल लवर्स ग्रुप जो दिन हो, रात हो,सर्दी हो या भीषण गर्मी हो इतना ही नहीं,भरी बारिश में भी निकल पड़ते हैं अपने मिशन पर,वह पशु-पक्षियों के लिए वह सब कुछ करते हैं जो वास्तव में सराहनीय हैं।

किसी भी क्षेत्र में पशु के बीमार होने की बस खबर मिलते ही उसी समय मौके पर पंहुचकर पशुओं का उपचार करवाते हैं और आवश्यक हो तो पशु को चिकित्सालय भीपंहुचाते हैं।इसमें सबसे बड़ी बात यह हैं कि यह सब कार्य अपने स्वयं के व्यय से करते हैं।इनका जज्बा ऐसा हैं कि जब तक पशु ठीक नहीं हो जाता तब अपने स्थान से नहीं डगमगाते।यही सदस्य मंगलवार को अपने मिशन को लेकर जब कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से मिले और उन्हें अपनी बात बताई तो कलेक्टर ने खुश होकर कलेक्ट्रेट परिसर से ही अभियान की शुरुआत करने का सुझाव दिया और ग्रुप सदस्यों के अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया।इतना ही नहीं कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्वयं कुंड को उठाते हुए परिसर में रखते हुए उसमें पानी भी भरवाया।

WhatsApp Image 2023 04 26 at 5.45.54 PM 1 WhatsApp Image 2023 04 26 at 5.46.01 PM 1

 

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पशु पक्षियों के लिए गर्मियों में एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा की जा रही यह सेवा अनुकरणीय हैं।आज के दौर में जब इंसान एक दूसरों की फिक्र नहीं करता हैं तब भी एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा पशु पक्षियों की चिंता करते हुए जो प्रयास किया जा रहा हैं।वह सराहनीय सहयोग हैं।उससे समाज को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परोपकार का अवसर भी सबको नहीं मिलता हैं,जिसे मिले उसे करते रहना चाहिए।इससे बड़ी कोई अच्छाई नहीं हैं।इस अवसर पर ग्रुप की सदस्य एवं अधिवक्ता अदिति दवेसर,कार्यक्रम की संयोजक पशु प्रेमी हेमा हेमनानी, एडवोकेट शिल्पा जोशी, समाजसेवी रोनी शर्मा,आर्यन राठौड़,अनंत शुक्ला,. अप्रा खंडेलवाल, रजनी प्रजापत, तहसीलदार पीहू कुरील,कलेक्ट्रेट के अधिकारी,कर्मचारी,पत्रकार साथी सहित अन्य मौजूद थे।