
Collector’s Action: EOW की शिकायत पर कलेक्टर ने 2 अधिकारियों को टर्मिनेट किया
खरगोन : इकोनामिक ऑफेंस विंग (EOW) भोपाल से शिकायत के आधार पर जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक और सहायक प्रबंधक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.
मध्य प्रदेश के खरगोन की जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी भव्या मित्तल ने EOW से प्राप्त शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अनियमितताओं के चलते दो संविदा अधिकारियों की सर्विस टर्मिनेट कर दी है.
जिला कलेक्टर ने आधार केन्द्रों के संचालन एवं अनुबंध शर्तों के उल्लंघन करने पर जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक प्रमोद पंवार और सहायक प्रबंधक विपिन कुमार सिंह की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने कर दी गई है।
जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि उन्हें सेवा से हटा दिया गया है। एफआईआर की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि उन पर आधार केंद्रों के आवंटन में बिचौलियागिरी को बढ़ावा देने का आरोप है। और उन्हें इस व्यवस्था में किसी भी तरह की दलाली को रोकने के लिए हटाया गया है। जो पैसा उनसे वसूल नहीं हो पाया है, वह मौजूदा ऑपरेटरों से एक-दो महीने में आसानी से वसूल हो जाएगा।
यह कार्रवाई स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलमेंट कॉर्पोरेशन लिमि. भोपाल व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है।
जांच के दौरान पाया गया कि दोनों अधिकारियों द्वारा अनुबंध राशि, राजस्व वसूली, धरोहर राशि, आधार केन्द्रों के संचालन तथा एक ही व्यक्ति द्वारा 07 लोगों की अनुबंध राशि जमा की गई , जो कि कमीशनखोरी तथा दलाली की ओर संकेत करती है। उनके द्वारा इस पर रोक न लगाने पर दोनों पर यह कार्यवाही की गई है।
प्रमोद पंवार एवं विपिन कुमार सिंह की संविदा सेवा 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इनके द्वारा कार्य करना जारी रखा गया। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक प्रमोद पंवार एवं सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक विपिन कुमार सिंह द्वारा अपने कर्त्तव्य के प्रति शासन के नियम व निर्देशों का उल्लंघन करने तथा नियमों के विपरीत कार्य करने से उनकी सेवा की अवधि नहीं बढ़ाई गयी।





