Collector’s Action: राजस्व प्रकरणों के प्रबंधन और तामिली में लापरवाही पर रीडर सस्पेंड

500

Collector’s Action: राजस्व प्रकरणों के प्रबंधन और तामिली में लापरवाही पर रीडर सस्पेंड

 

उज्जैन:उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजस्व प्रकरणों के प्रबंधन और तामिली में लापरवाही पर तहसीलदार के रीडर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन उत्तर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां न्यायालय तहसीलदार में नामांतरण, बटवारा ,सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने 1 वर्ष और 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार उज्जैन उत्तर से जानकारी ली और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के उचित प्रबंध न करने और तामिली में लापरवाही पर रीडर तहसीलदार न्यायालय को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 6 माह से अधिक के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। सीमांकन के प्रकारों में भी डेट निश्चित कर निराकरण किया जाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उज्जैन उत्तर श्री एल एन गर्ग , तहसीलदार उज्जैन उत्तर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।