Collector’s Action: उपार्जन केंद्र प्रभारी ने उपज तोलने के एवज में पैसे मांगे – सेवा से पृथक के आदेश

506

Collector’s Action: उपार्जन केंद्र प्रभारी ने उपज तोलने के एवज में पैसे मांगे – सेवा से पृथक के आदेश

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या.काठबडौदा तहसील तराना गेंहू उपार्जन केन्द्र हाजी वेयर हाऊस ग्राम नलेश्री पर गेंहूँ उपार्जन की कार्यवाही के दौरान कृषक अंकित तिवारी अपनी गेहूँ की उपज लेकर पहूंचे।केंद्र पर संस्था कर्मचारी जगदीशचंद्र पिता भैरूलाल द्वारा उनकी उपज तोल करने के एवज अवैधानिक रूप से धनराशि की मांग की गई।
इस संबंध में अंकित तिवारी द्वारा द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई है।

WhatsApp Image 2023 04 06 at 7.14.01 AM 1

 

संस्था कर्मचारी श्री जगदीश चंद्र पिता भैरूलाल का द्वारा किये गये दुराचरण की उक्त शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर संस्था के कर्मचारी जगदीश चंद्र पिता भैरूलाल को तत्काल प्रभाव से उपार्जन केन्द्र प्रभारी के पद से हटाया जाकर संस्था की सेवा से सेवापृथक किये जाने के आदेश दे दिये गये हैं। यह जानकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक शिशिर श्रीवास्तव ने दी।