Collector’s Assumes Charge: MP में शहडोल, नीमच, विदिशा, बालाघाट और डिंडोरी के कलेक्टरों ने कार्यभार ग्रहण किया 

689

Collector’s Assumes Charge: MP में शहडोल, नीमच, विदिशा, बालाघाट और डिंडोरी के कलेक्टरों ने कार्यभार ग्रहण किया 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में 2 दिन पूर्व किए गए प्रशासनिक फेरबदल में कई कलेक्टरों को जिलों में पदस्थ किया गया है। इन कलेक्टरों में से 5 ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के अधिकारी केदार सिंह ने शहडोल, 2015 बैच के IAS अधिकारीगण रोशन कुमार सिंह ने विदिशा, मृणाल मीणा ने बालाघाट, हर्ष सिंह ने डिंडोरी और हिमांशु चंद्र ने नीमच के कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।