Collector’s Breakfast With Safaikarmis : कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सफाईकर्मियों के साथ नाश्ता किया!

महिला सफाईकर्मियों से रोटी के पोहे की रैसिपी भी उत्सुकता से पूछी!

589

Collector’s Breakfast With Safaikarmis : कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सफाईकर्मियों के साथ नाश्ता किया!

Indore : आमतौर पर माना जाता है और यह भ्रम भी है कि कलेक्टर बहुत बड़ा अधिकारी होता है। इस बड़े अधिकारी से हर कोई नहीं मिल सकता और न बात कर सकता है। उसके साथ बैठकर नाश्ता करना तो बहुत बड़ी बात है। लेकिन, आज इंदौर के सफाईकर्मियों के लिए खुशी का अवसर था कि कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने उनके साथ बैठकर सुबह का नाश्ता किया। कलेक्टर ने उनके साथ नाश्ता शेयर भी किया।

कलेक्टर ने महिला सफाईकर्मियों से कहा कि रोज सुबह पौष्टिक नाश्ता करके आना चाहिए आप लोग बहुत मेहनत का काम करते हैं। सुबह क्या खाते हो आप लोग? पूछने पर सफाईकर्मी महिलाओं ने बताया कि हम लोग रोटी के पोहे का नाश्ता करके आते हैं। कलेक्टर के लिए ये व्यंजन उत्सुकता वाला था, उन्होंने पूछा कि रोटी के पोहे क्या होते हैं! इस पर महिलाओं ने उन्हें रोटी के पोहे की रैसिपी बताई।

The Spirits of Promising : इन होनहारों के हौंसलों को नहीं तोड़ सकी शारीरिक कमजोरी!

नाश्ते के यह सारा आयोजन जमीन पर बैठकर हुआ। कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर अभय बेडेकर और अन्य सभी अधिकारियों ने भी जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। यह अपने आपमें बेहद रोचक प्रसंग था कि कलेक्टर सफाई कर्मियों को नाश्ता दे रहे थे और साथ में खुद भी कर रहे थे।

इससे पहले सुबह कलेक्टर ने इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रमों के तहत सुबह कलेक्टोरेट कैंपस की सफाई में हाथ बंटाया और खुद जमीन से कचरा उठाया। उन्होंने बगीचे की क्यारियों से कचरा उठाकर सफाई कर्मियों का सहयोग किया। सफाईकर्मियों के लिए ये बेहद उत्साहित करने वाली बात थी कि कलेक्टर ने उनके साथ बैठकर सारे अधिकारियों के साथ नाश्ता किया और उनके काम को भी सराहा।

Father Stabs Son : बेटे ने लोन की क़िस्त भरने से इंकार किया, पिता ने चाकू मारा!