Father Stabs Son : बेटे ने लोन की क़िस्त भरने से इंकार किया, पिता ने चाकू मारा!

477

Father Stabs Son : बेटे ने लोन की क़िस्त भरने से इंकार किया, पिता ने चाकू मारा!

Indore : लसूड़िया इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे पर ही चाकू से हमला कर दिया। पिता इस बात से गुस्सा था कि बेटे ने पिता के लिए गए लोन की क़िस्त भरने से मना कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कुछ समय पहले पिता मुकेश शर्मा ने बैंक से एक लोन लिया गया था। उसकी कई क़िस्त बाकी हो गई थी। कुछ दिन पहले बैंक कर्मचारी घर पहुंचे और पिता से लोन भरने के लिए तगादा किया। इसके बाद पिता ने बेटे अभिषेक से क़िस्त भरने को कहा। इस मुद्दे पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। जब बात बढ़ गई तो पिता ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जांच अधिकारी आरएस दंडोतिया ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले घायल अभिषेक शर्मा ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिनों पहले पिता द्वारा लोन लिया गया था। एक दिन पहले बैंक कर्मचारी घर आए और पिता मुकेश शर्मा से लोन की क़िस्त जमा करने की बात कही। पिता के लोन की क़िस्त जमा न होने के कारण बेटा नाराज हुआ। उसने पिता से कहा कि में दो क़िस्त भर चुका हूं बाकी आप दे दो, मैं भरने में असमर्थ हूं। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान पिता मुकेश ने अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया है। लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी।