Collector’s Fake Account: MP में थम नहीं रहा कलेक्टरों के सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का सिलसिला, 8 कलेक्टरों के बाद अब झाबुआ के कलेक्टर का बना फेक अकाउंट! 

632

Collector’s Fake Account: MP में थम नहीं रहा कलेक्टरों के सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का सिलसिला, 8 कलेक्टरों के बाद अब झाबुआ के कलेक्टर का बना फेक अकाउंट! 

झाबुआ से अमित शर्मा की रिपोर्ट 

झाबुआ: MP में कलेक्टरों का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना का फेक अकाउंट सामने आया है। इसके पहले मध्य प्रदेश के 8 कलेक्टरों के सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बन चुके है।

प्रदेश में कई ज़िलों से प्रकरण सामने आ रहे है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों के फेक अकाउंट बना कर मेसेज किए जा रहे है, धनराशि की मांग की जाती है।

ऐसा ही एक मामला ज़िला झाबुआ में भी संज्ञान में आया है जिसमें व्हाट्स ऐप पर किसी के द्वारा कलेक्टर नेहा मीना के नाम का फेक अकाउंट बनाकर मैसेज किया जा रहा है। फेक अकाउंट पर श्रीलंका का नंबर होना प्रदर्शित हो रहा है।

इस संबंध में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि उक्त नंबर में श्रीलंका का कोड आ रहा है। इसे ब्लॉक करें।

कलेक्टर ने कहा कि भारत का कोड +91 से शुरू होता है,इस बात का ध्यान रखे व इस प्रकार के साइबर क्राइम्स से सावधान रहें। साइबर क्राइम से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करने हेतु 1930 नंबर( Cyber Crime Helpline number) पर कॉल करें या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करे।