Collector’s Initiative: कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगों को मिली सुविधा

443

Collector’s Initiative: कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगों को मिली सुविधा

छतरपुर: छतरपुर जिले में दिव्यांगों की समस्याओं को प्राथमिकी से जानने और सुनने का अलग से सुनवाई करने का मामला सामने आया है। जहाँ कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा दिव्यागों के लिए की अनौखी पहल में दिव्यागों की समस्याओं को सुनने कलेक्टर खुद उनके पास जाते हैं जो कि अपने आप मे एक अनूठी पहल है। जिससे दिव्यांगों को को परेशानियों से दो-चार नहीं जोन पड़ता है और उनकी समस्या भी जल्द ही सुन ली जाती है जिससके फलस्वरूप उनके चेहरे पर उत्साह और प्रसन्नता देखी जा सकती है।

IMG 20230104 WA0059

●यह है तात्कालिक मामला..

ताजा मामला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम बलरामपुर गौरिहार से आये दिव्यांग इरशाद का है जहां कलेक्टर ने अलग से सुनवाई की और उसने ट्राइसाइकिल नहीं होने की समस्या को बताया। जिसपर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को तत्काल साइकिल देने के निर्देश दिए गये जिसके परिपालन में इरशाद को तत्काल ट्राईसाइकिल भेंट की गई।

●अब माउथ पब्लिसीटी करेंगे..

इरशाद ने बताया कि अब वह बेहद खुश है एवं साइकिल मिलने से उसे आने जाने में आसानी होगी। जिसका कि वे माउथ पब्लिसीटी अपने दिव्यांगों में करेंगे कि हम दिव्यांगजनों की सुनवाई और समस्याओं का समाधान अलग से होने लगा है।