Collector’s Inspection : कलेक्टर राजेश बाथम ने गुलाब चक्कर का किया निरीक्षण!

336

Collector’s Inspection : कलेक्टर राजेश बाथम ने गुलाब चक्कर का किया निरीक्षण!

 

Ratlam : शहर के पुराने कलेक्टर परिसर स्थित गुलाब चक्कर के उन्नयन कार्य का निरीक्षण सोमवार शाम कलेक्टर राजेश बाथम ने अधिकारियों के साथ किया। कलेक्टर द्वारा आगामी 26 जनवरी के पूर्व उन्नयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग तथा नगर-निगम को दिए, बता दें कि गुलाब चक्कर के उन्नयन के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। परिसर में पाथवे निर्मित भी किए गए हैं। बता दें कि गुलाब चक्कर शहर के कालिकामाता क्षेत्र स्थित है और इसी परिसर में पूर्व में सरकारी कार्यालय जैसे कलेक्ट्रेट, जनपद पंचायत, तहसीलदार कार्यालय, चुनाव आयोग तथा अन्य सरकारी कार्यालय लगते थे इसी क्षेत्र में उपभोक्ता न्यायालय भी स्थित हैं।o

गुलाब चक्कर को बैंडस्टैंड के रूप में निर्मित किया जा रहा हैं जो रतलाम के नागरिकों के लिए एक सौगात होगी। इस परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। जिनके लिए परिसर सुविधा पूर्ण होगा इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, निगम उपायुक्त विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह आदि मौजूद थे।