कलेक्टर की हिदायत: अधिकारियों का काम के प्रति कोई बहाना नहीं चलेगा,शत प्रतिशत रिजल्ट देवें

925

कलेक्टर की हिदायत: अधिकारियों का काम के प्रति कोई बहाना नहीं चलेगा,शत प्रतिशत रिजल्ट देवें

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: कोई बहाना नहीं चलेगा चुनाव का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं, चुनाव या कोरोना का बहाना मत बनाना। सभी अधिकारी अपने विभागीय दायित्व की पूर्ति में जुट जाएं, शत प्रतिशत रिजल्ट देवे, यह निर्देश कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने रविवार को आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

*यह अधिकारी थे मौजूद*

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,अपर कलेक्टर एमएल आर्य,प्रभारी निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत,एसडीएम संजीव पांडे,सुश्री कृतिका भीमावद तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

*कलेक्टर ने कार्य में कसावट लाने के निर्देश दिए*

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश किया कि वह न केवल स्वयं कार्यशैली में कसावट लाए बल्कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी कार्य में मुस्तैद रखें नियमित रूप से मैदानी अधिकारियों की बैठकें आयोजित कर समीक्षा करते रहें। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक माह जिले के तीन विकासखंडों मुख्यालयों पर पहुंच कर राजस्व तथा विकास से जुड़े अधिकारियों की बैठकें लेकर प्रगति की समीक्षा करेंगे।बल्कि सप्ताह में दो दिवस वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की जाएगी।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम आदमी की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुनें,उसकी समस्या का निराकरण करें कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी आम आदमी की पीड़ा को समझे वह व्यक्ति जब अपने सीमांकन जैसे छोटे से कार्य के लिए पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार तहसीलदार तथा एसडीएम से होते हुए कलेक्टर तक अपनी परेशानी के निराकरण के लिए आता हैं।तो उसकी पीड़ा को समझा जा सकता हैं।कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि आम आदमी को पीड़ा देने वाले राजस्व अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।साथ ही उन्होंने कड़ी चेतावनी राजस्व अधिकारियों को दी कि अपने फायदे लालच के लिए किसी भी व्यक्ति का काम जानबूझकर अटका कर रखा तो अपनी नौकरी को सुरक्षित नहीं माने वह अधिकारी निश्चित रूप से दंडित होगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला शिक्षा विभाग,जनजाति कार्य विभाग,पशु चिकित्सा,श्रम कृषि विभागों की सर्वाधिक शिकायतें लंबित पाई गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई की लंबित 1296 शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए।

आगामी 3 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई।इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि पिछली बार लक्ष्य शत प्रतिशत अर्जित नहीं किया गया जिले में आगामी हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई।अभियान को जन अभियान का रूप देने के लिए कलेक्टर ने जिले भर में जन जागरूकता व्यापक पैमाने पर उत्पन्न करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया प्रतिदिन प्रभात फेरी झंडे के साथ आयोजित करने तथा अन्य गतिविधियां लगातार करने के लिए दिशा निर्देश दिए।अंकुर अभियान के तहत जिले में वृक्षारोपण की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई।कलेक्टर ने शासन की स्वरोजगार योजनाओं , आयुष्मान भारत ,मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार,जल जीवन मिशन , पीएम स्व निधि,आधार कार्ड निर्माण,पुष्कर सरोवर निर्माण,मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर,स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

*शिवराज के आगमन को लेकर कलेक्टर के अधिकारियों को निर्देश*

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 5 अगस्त को प्रस्तावित रतलाम आगमन के मद्देनजर कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजनों के संबंध में तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया।