पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर सभी तैयारियां पूरी करें-राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह

542

भोपाल:
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे पंचायत आम निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समयसीमा में पूरी करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर ले और जहां भी किसी प्रकार की समस्या हो उन्हें तुरंत ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा सकते है।
राज्य निर्वाचन आयोग से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टरों से पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद, उपसचिव अरुण परमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टरों से सभी जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तुरंत भेजने को कहा है। सिंह ने कहा कि मार्च 2022 तक रिक्त होंने वाली पंचायतों के संबंध में जानकारी तुरंत भेजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाया जाएगा। तीन चरणों में चुनाव करवाने पर विचार किया जा रहा है। आयुक्त ने कलेक्टरों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान भी किया।

कलेक्टरों ने कहा प्रशिक्षण फिर से कराएं-
सीहोर कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से कहा कि चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक बार फिर से कराया जाना चाहिए। कुछ कर्मचारी पहली बार इस काम को देख रहे है। कुछ कलेक्टर भी नये बने है वे पहली बार चुनाव कराएंगे इसलिए यह प्रशिक्षण फिर से होना चाहिए। इस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सहमति व्यक्त करते हुए फिर से प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया है।
मतदान केन्द्रों पर हो पूरी व्यवस्था- राज्य निर्वाचन आयुक्त वीबी सिंह ने कहा है कि सभी जिलों में मतदान केन्द्रों की व्यस्था पुख्ता की जाए। भवन पक्के हो और मतदाताओं के निवास से ज्यादा दूर नहीं हो ऐसे स्थानों का चयन किया जाए। मतदान केन्द्रो पर ईवीएम और अन्य उपकरणों के संचालन में दिक्कत ना हो, बिजली, पानी और मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग अच्छा हो इसकी व्यवस्था की जाए। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम भी चुनिंदा केन्द्रों पर किया जाएगा।