
Collector’s Strict Action: CMO और सब इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदार के विरूद्ध FIR
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नौगांव में निर्माणाधीन स्वागत द्वार गिरने के मामले में जांच दल के प्रतिवेदन पर नौगांव नगर पालिका के सीएमओ आरएस अवस्थी एवं सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। दोनों को कलेक्टर कार्यालय अटैच किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्ड नं. 14 नौगांव निवासी ठेकेदार रमेश विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना नौगांव में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहसीलदार रमेश कौल को अधिकृत किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह भी बताया गया कि निर्माणाधीन स्वागत द्वार के धराशायी होने में प्रथम दृष्टया साईट इलेक्ट्रीकल इंजीनियर द्वारा सिविल वर्क कराया जाना पाया गया है, जो इस कार्य के विशेषज्ञ नहीं है साथ ही घटना के दौरान मौके पर अनुपस्थित रहे। ठेकेदार द्वारा पूर्ण सावधानी तथा सुरक्षा उपायों के बिना 7 मीटर की ऊंचाई पर मजदूरों से कार्य कराकर मजदूरों की जान जोखिम डाली गई है, जिसकी परिणिति एक मजदूर राममिलन पिता गोरेलाल बुनकर (25) निवासी करारागंज की मौके पर मलबे में दबने से दुखद मृत्यु हुई तथा 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।
गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को नौगांव स्थित धौर्रा मन्दिर के पास निर्माणाधीन स्वागत द्वार का काम चल रहा था। तभी अचानक स्वागत द्वार भरभरा कर गिरने से 4 मजदूर दब गए थे। जिसमें से एक मजदूर राममिलन बुनकर निवासी करारागंज की मृत्यु हो गई थी और भानु कुशवाहा, धर्मेंद्र अहिरवार व संतु अहिरवार घायल हो गए थे। इनमें से संतु अहिरवार की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने संवदेनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही मृतक के परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी से 20 हजार रुपए और घायलों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की थी। साथ ही निर्माणाधीन स्वागत द्वार के धराशाई होने, गुणवत्ता एवं निर्माण एजेंसी के संबंध में जांच दल का गठन किया था।





