Collector’s Visit : राजस्व विभाग को ‘हेल्प डेस्क’ बनाने के कलेक्टर के निर्देश!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : इंदौर रोड स्थित ग्राम डोंचा में बुधवार को धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने राजस्व विभाग के नवीन भवनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को यहाँ पर ‘हेल्प डेस्क’ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाद में मनावर सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टरों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन द्वारा हितग्राहियों को जिन योजनाओं में सुविधाएं दी जा रही है, उनमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। नगर से दूर होने के कारण यहां आने वाले लोगों को यह पता नहीं लग पाएगा कि उनकी समस्याओं का समाधान किस विभाग के किस कक्ष में या किस राजस्व न्यायालय में है, इसके लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए।
जिससे इतनी दूर आने-जाने वाला व्यक्ति परेशान न होने पाए। तथा हेल्प डेस्क की मदद से वह सही जगह जा सके। कलेक्टर मिश्र ने एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों से विभिन्न प्रकरणों के विषय में भी किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां की साफ-सफाई और स्वच्छता देखकर संतोष प्रकट किया।
इस अवसर पर एसडीएम भूपेंद्र रावत, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया, नायब तहसीलदार तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा धार के जनसंपर्क अधिकारी भी उपस्थित थे। डोंचा के बाद कलेक्टर ने मनावर सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण कर डॉक्टरों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले मरीजों को दवाइयों व भर्ती होने या उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।