Collector’s Warned: करोड़ों की सामग्री खरीदी के बाद भुगतान नहीं कर रहे कलेक्टर, संचालक ने चेताया राशि खर्च नहीं की तो बजट होगा लेप्स

369

Collector’s Warned: करोड़ों की सामग्री खरीदी के बाद भुगतान नहीं कर रहे कलेक्टर, संचालक ने चेताया राशि खर्च नहीं की तो बजट होगा लेप्स

भोपाल
मध्यप्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने समग्र शिक्षा अभियान और स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तर से निजी ठेकेदारों से करोड़ों रुपए की सामग्री तो खरीद ली है लेकिन ठेकेदारों को इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।

राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस ने शिकायत मिलने के बाद कलेक्टरों को चेतावनी दी है कि यदि वे समय सीमा में स्वीकृत राशि खर्च नहीं करते है तो बजट लेप्स हो जाएगा और इसके लिए जिले के कलेक्टर ही जिम्मेदार होंगे।

समग्र शिक्षा अभियान और स्टार प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए आईसीटी बीआरसी, स्मार्ट क्लास रूम आॅल इन वन, सीडब्ल्यूएसएन किट, मानीटरिंग टेबलेट, ईसीसीई रुम, टेक्नालॉजी इनेबल्ड क्लासरुम, डीआईईटीएस के लिए टेबलेट, लाइब्रेरी फर्नीचर और क्लासरुम फर्नीचर की कार्यवाही की गई है। यह सामग्री प्रदाय करने वाली फर्मो ने संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को शिकायत की है कि उनके द्वारा जिलों को सामग्री प्रदाय की जा चुकी है और बिल भी लगा दिए गए है लेकिन जिला स्तर पर भुगतान लंबे समय से लंबित पड़ा है।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने सभी कलेक्टरों को कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए सामग्री प्राप्ति के बाद भौतिक सत्यापन की कार्यवाही करते हुए पंद्रह फरवरी 2024 तक भुगतान की कार्यवाही पूरी करें। यदि समय सीमा में स्वीकृत राशि खर्च नहीं की जाती है और इस संबंध में जिलों का बजट लेप्स होता है तो यह जिले की जवाबदेही होगी।