College Admission Process From Next Week : कॉलेजों में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया अगले सप्ताह से!

छात्रों को एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होंगे!

403

College Admission Process From Next Week : कॉलेजों में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया अगले सप्ताह से!

Indore : कॉलेजों में नया शिक्षा सत्र जुलाई में शुरू होना है, लेकिन उसके लिए प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगी। तब तक हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट भी आ जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की कोशिश है कि इस वर्ष समय पर नया सत्र शुरू हो जाए। इसके लिए समय पूर्व ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन के फॉर्म फिलअप करने होंगे।

जानकारी अनुसार दो-तीन वर्ष से कॉलजों में शैक्षणिक सत्र गड़बड़ाया हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने भी समय पर सत्र शुरू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया भी जून के अंत तक पूर्ण करने के लिए कहा गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां एडमिशन प्रक्रिया मई के तीसरे सप्ताह में शुरू कर दें।

इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि तब तक या इसके आस-पास हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा। पहले तो हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में ही घोषित होना था, जिसमें अब थोड़ा विलंब हो गया है। इसके बाद भी आशा जताई जा रही है कि मई के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा छात्र कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे।

प्रदेश में एक साथ प्रक्रिया

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूरे प्रदेश के सभी कॉलेजों में एक साथ एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि इससे प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी और अन्य व्यवस्थाओं पर लगाम लग सकेगी। साथ ही एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी बेवजह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकेगी।